Rakesh Jhunjhunwala news: रेकॉर्ड हाई पर पहुंचा राकेश झुनझुनवाला का यह फेवरिट स्टॉक, छह महीने में उछल चुका है 30%

टाइटन कंपनी (Titan Company) का शेयर गुरुवार को बीएसई (BSE) कारोबार के दौरान पांच फीसदी तेजी के साथ 2,718.65 रुपये के रेकॉर्ड पर पहुंच गया। इस कंपनी में झुनझुनवाला की 4.02 फीसदी और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले छह महीने में इसमें 30 फीसदी तेजी आई है।

Rakesh Jhunjhunwala news

हाइलाइट्स

  • टाइटन कंपनी का शेयर ऑल टाइम हाई पर
  • पिछले छह महीने में 30% उछला यह शेयर
  • झुनझुनवाला दंपति की कुल 5.09% हिस्सेदारी

नई दिल्ली: बिग बुल (Big Bull) के नाम से मशहूर दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल टाइटन कंपनी (Titan Company) का शेयर गुरुवार को बीएसई (BSE) कारोबार के दौरान पांच फीसदी तेजी के साथ 2,718.65 रुपये के रेकॉर्ड पर पहुंच गया। इसका पिछला ऑल टाइम हाई 2,687.30 रुपये था जो इसने सात जनवरी, 2022 को छुआ था।
टाटा ग्रुप (Tata Group) की यह कंपनी गहनों (jewellery) और घड़ियों (watch) का बिजनस करती है।

झुनझुनवाला और उनके परिवार के पोर्टफोलियो में यह सबसे बड़ा स्टॉक है। इसमें उनके निवेश की कीमत 12,000 करोड़ रुपये है। 31 दिसंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक इस कंपनी में झुनझुनवाला की 4.02 फीसदी और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है। कुल मिलाकर दोनों की टाइटन में 5.09 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी का मार्केट कैप 2.38 लाख करोड़ रुपये है और इस लिहाज से झुनझुनवाला दंपति के शेयरों की कीमत 12,187 करोड़ रुपये है।

छह महीने में 30 फीसदी उछला
पिछले छह महीनों में इस शेयर में करीब 30 फीसदी तेजी आई है जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में करीब दो फीसदी गिरावट आई है। पिछल एक साल में इसमें करीब 85 फीसदी तेजी आई है जबकि इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स में 16 फीसदी तेजी आई है। वित्त वर्ष 2022 के पहले नौ महीनों में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 312 फीसदी उछलकर 1,671 रुपये पहुंच गया है। इस दौरान रेवेन्यू भी 48 फीसदी की बढ़त के साथ 20,150 करोड़ रुपये रहा।

 

Print Friendly, PDF & Email
Please Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *