Multibagger stock: छप्परफाड रिटर्न! दो साल में एक लाख को 87.5 लाख बना चुका है टाटा ग्रुप का यह चवन्नी शेयर

टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। पिछले दो साल में कंपनी का शेयर दो रुपये से 175 रुपये तक पहुंच चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 34,211 करोड़ रुपये है। इसका मौजूदा ट्रेड वॉल्यूम 6,69,473 है जो 20 दिन के एवरेज वॉल्यूम से कम है।

 
Multibagger stock: छप्परफाड रिटर्न! दो साल में एक लाख को 87.5 लाख बना चुका है टाटा ग्रुप का यह चवन्नी शेयर

हाइलाइट्स

  • TTML के शेयरों ने दो साल में दिया 8650% रिटर्न
  • एक लाख रुपये के निवेश को बनाया 87.5 लाख रुपये
  • इस दौरान दो रुपये से बढ़कर 175 रुपये पहुंच चुकी है

नई दिल्ली: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) के शेयरों ने पिछले दो साल में अपने निवेशकों को 8650% रिटर्न दिया है। यानी अगर आपसे दो साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज उसकी कीमत 87.5 लाख रुपये होती। दो साल पहले इसकी कीमत दो रुपये थी जो अब बढ़कर 175 रुपये पहुंच चुकी है। इस दौरान इसमें करीब 87.5 गुना उछाल आई है।

पिछले एक महीने के प्रदर्शन की बात करें तो इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत में करीब 55 फीसदी तेजी आई है। इस दौरान इसकी कीमत 113 रुपये से बढ़कर 175 रुपये पहुंच गई है। पिछले छह महीनों में इस स्टॉक में 350 फीसदी तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में टाटा ग्रुप की इस टेलिकॉम कंपनी का शेयर 13.45 रुपये से 175 रुपये पर पहुंचा है। यानी इस दौरान इसमें करीब 1,200 फीसदी की तेजी आई है।

52 हफ्ते का टॉप
अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज उसके इनवेस्टमेंट की कीमत 13 लाख रुपये होती। इसी तरह छह महीने पहले किया गया एक लाख रुपये का निवेश आज 4.5 लाख रुपये हो जाता। अभी इस कंपनी का मार्केट कैप 34,211 करोड़ रुपये है। इसका मौजूदा ट्रेड वॉल्यूम 6,69,473 है जो 20 दिन के एवरेज वॉल्यूम 28,77,892 से कम है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 290.15 रुपये है।

Print Friendly, PDF & Email
Please Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *